Home प्रदेश श्रद्धा कपूर ने शेयर की फनी वीडियो, ईस्टर संडे को बताया अपना चीट डे

श्रद्धा कपूर ने शेयर की फनी वीडियो, ईस्टर संडे को बताया अपना चीट डे

श्रद्धा कपूर ने शेयर की फनी वीडियो, ईस्टर संडे को बताया अपना चीट डे

लॉकडाउन के चलते सेलेब्स इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जिसके चलते लगातार सेलेब्स की मजेदार फोटोज और वीडियोज देखने को मिल रही हैं। हाल ही में श्रद्धा कपूर ने भी अपना एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ईस्टर को अपना चीट डे बताते हुए मजेदार एक्सप्रेशन दे रही हैं

श्रद्धा ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। ये वीडियो श्रद्धा के डांस रिहर्सल की है। जहां वो कैमरे को देखकर चालाकी वाले एक्सप्रेशन दे रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘ईस्टर संडे चीट डे, हैप्पी ईस्टर’। अपनी फिटनेस के लिए श्रद्धा डाइट फॉलो करती हैं मगर चीट डे में वो अपनी मन पसंद चीजे खा सकती हैं।

शेयर की गई वीडियो श्रद्धा की फिल्म ‘छिछोरे’ की डांस रिहर्सल की है जहां वो ‘फिकर नॉट’ गाने की प्रेक्टिस कर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही श्रद्धा ने डांस प्रेक्टिस का पूरा वीडियो शेयर करते हुए कोरियोग्राफर्स बॉस्को और सीजर का आभार जताया था। इसके साथ उन्होंने बताया था कि फिट रहने के लिए उनका पसंदीदा तरीका डांस है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Shraddha Kapoor shares a funny video on the occasion of Easter, says its her cheat day