Home क्राइम घर आने के चक्कर में युवक ने गवां दिए 25 हजार रुपये, जानें क्या पूरा मामला

घर आने के चक्कर में युवक ने गवां दिए 25 हजार रुपये, जानें क्या पूरा मामला

घर आने के चक्कर में युवक ने गवां दिए 25 हजार रुपये, जानें क्या पूरा मामला

गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स दूसरे राज्य से घर आने के चक्कर में साइबर क्राइम का शिकार बन गया। उसके बैंक एकाउंट से 25 हजार रुपये गायब हो गए।
बताया जा रहा है युवक का नाम शिवम राय पिता का नाम सुनील राय है और वह गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के गंभीरपुर का रहने वाला है। वह विशाखापट्टनम में रोजी रोटी के लिए गया हुआ था लेकिन उसके पहुंचते ही लॉकडाउन हो गया और वह वहीं फंस गया। लॉकडाउन के बीच उसे घर आने की चिंता सता रही थी। ऐसे में उसने घर जाने के लिए विशाखापट्टनम के मजिस्ट्रेट का नंबर गूगल से निकाला और उसपर कॉल किया। इस दौरान फोन के दूसरी तरफ से कहा गया कि एक नंबर पर आपको घर जाने के लिए आवेदन करना होगा। साथ ही उस नंबर सेव करने के लिए कहा जाता है।
ऐसे में एक मैसेज को तुरंत फारर्वड करने के लिए कहा जाता है और उसी नंबर पर एक रुपये गूगल पेय करने के लिए कहा जाता है। ऐसा करते ही एकाउंट से पांच हजार रुपये कट गए। इसके बाद भी युवक सबक नहीं ले सका और पैसे वापस मांगने के चक्कर में 20 हजार रुपये और गवां दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here