महाराष्ट्र: ठाकरे ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात, राज्यपाल के पास लंबित है नामांकन प्रस्ताव

महाराष्ट्र: ठाकरे ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात, राज्यपाल के पास लंबित है नामांकन प्रस्ताव

इन्हे भी जरूर देखे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भविष्य अधर में लटक गया है क्योंकि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उनके विधान परिषद नामांकन पर फिलहाल फैसला नहीं किया है। उन्होंने राज्य के मंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान ठाकरे के नामांकन को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर उनसे इस मामले में दखल देने का अनुरोध किया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फोनवार्ता के दौरान ठाकरे ने प्रधानमंत्री से कहा, राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सूत्रों ने कहा, ‘महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में जो फिलहाल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से झेल रहा है, वहां राजनीतिक अस्थिरता होना ठीक नहीं है और ठाकरे ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर ध्यान देने को कहा।’  इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजीत पवार और जयंत पाटिल, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और अनिल परब और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और असलम शेख जैसे मंत्रिमंडल के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचा। जिसमें उन्होंने ठाकरे को परिषद का सदस्य नामांकित करने को लेकर संशोधित राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश की

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read