Home लोकल ख़बरें जिला कलेक्टर ग्राम बछामदी एवं अस्तावन में करेंगे जनसुनवाई

जिला कलेक्टर ग्राम बछामदी एवं अस्तावन में करेंगे जनसुनवाई

संभागीय आयुक्त सांवरलाल वर्मा एवं जिला कलेक्टर आलोक रंजन प्रथम गुरुवार को उपखंड भरतपुर की ग्राम पंचायत बछामदी एवं  उपखंड कुम्हेर  की ग्राम पंचायत अस्तावन मैं आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगे