खत्म हुआ पहले चरण का चुनाव, 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग के साथ इस राज्य ने मारी बाजी
भारत में आम चुनाव यानी की लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। शुक्रवार को पहले चरण के लिए वोटिंग संपन्न हुई जिसमें 60 फीसदी से अधिक वोटर्स ने मतदान किया। आइए जानते हैं वोटिंग प्रतिशत में किस राज्य ने बाजी मारी है।
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व शुरू हो गया है। शुक्रवार 19 अप्रैल की तारीख को भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश की विभिन्न लोकसभा सीट पर कुल 60.03 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि, सभी मतदान केंद्रों से रिपोर्ट मिलने पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।
इन राज्यों में हुए चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तमिलनाडु में 39, उत्तराखंड में 5, अरुणाचल प्रदेश में 2, मेघालय में 2, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 1, मिजोरम में 1, नगालैंड में 1, पुडुचेरी