>22 मोबाइल एक कीपैड क्यूआर कोड स्कैनर 14 फर्जी एटीएम कार्ड तीन फर्जी सिम के साथ बामणी के जंगल से 15 गिरफ्तार
साइबर क्राइम के खिलाफ चलाए जा रहे एंटीवायरस अभियान के तहत रविवार को रेंज साइबर वह स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के गांव में बामणी के जंगल में साइबर ठगी करते 15 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 मोबाइल एक कीपैड एक कर कोड स्कैनर 14 फर्जी एटीएम कार्ड तीन फर्जी सिम बरामद की है साइबर ठगी में गिरफ्तार आरोपियों में अधिकतर आरोपी 19 से 20 वर्ष के हैं 6 आरोपी 28 से 35 वर्ष के हैं