
हर खबर पर नजर
फ़ैज़ाबाद सीट: बीजेपी को अयोध्या राम मंदिर तो इंडिया ब्लॉक को दलित वोटरों से उम्मीद
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें से एक सीट उत्तर प्रदेश के फ़ैज़ाबाद की भी है.
ज़ाहिर है, इसी साल अयोध्या में राम मंदिर में हुई प्राण-प्रतिष्ठा की वजह से ये सीट एक बार फिर सुर्ख़ियों में है.
केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के लिए ये सीट बेहद अहम है क्योंकि बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद पर 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आया था जिसमें विवादित ज़मीन पर मंदिर और यहां से 24 किलोमीटर दूर धन्नीपुर में एक नई मस्जिद बनाने के आदेश दिए गए थे.
हज़ारों करोड़ की सरकारी योजनाएं
दरअसल, 2017 से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अयोध्या को एक ‘वैश्विक नगरी’ बनाने के प्लान के तहत 10 हज़ार करोड़ रुपयों से ज़्यादा की परियोजनाओं को लॉन्च किया है.