बॉर्डर से बॉर्डर तक लूट का खुला खेल

बॉर्डर से बॉर्डर तक लूट का खुला खेल

इन्हे भी जरूर देखे

“>बॉर्डर से बॉर्डर तक लूट का खुला खेल टीम की कार्रवाई के बाद परिवहन विभाग एक बार फिर कठघरे में है जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर कमलापुर बॉर्डर से लेकर ऊंचा नगला तक 72 km के दायरे मेंएसीबी विभाग को लूट का यह खेल नया नहीं है विभाग के अधिकारी या खुलेआम वसूली करते नजर आते हैं यह उच्च अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की नजर में भी है लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं<>नेशनल हाईवे पर उच्च अधिकारियों के लिए प्राइवेट लोग वसूली कर रहे हैं सूत्रों का दावा है कि अधिकारी गाड़ी में बैठे रहते हैं और प्राइवेट लोग हाईवे पर ट्रैकों को रुकवा कर वसूली का खेल करते हैं प्राइवेट व्यक्ति इसलिए है कि ताकि कोई अधिकारी जांच को आ भी जाए तो यह मौका पड़ने पर पतली गली से निकल सके रविवार को एसीबी की करवाई इस पर वसूली पर एक तरह से उन्होंने मुहर का काम किया है
बरामद किए 75000<

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read