
हर खबर पर नजर
आगरा: कभी आटा चक्की चलाने वाले रामनाथ डंग के पास कहां से आया ‘कुबेर का खजाना’, 4 दिनों से नोट गिन रही IT टीम
इनकम टैक्स के छापे में आगरा में पकड़ी गई 58 करोड़ की नकदी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। शू मटेरियल का काम करने वाले रामनाथ डंग, जोकि 20 साल पहले आटा चक्की चलाते थे। कहां से उन्होंने कुबेर का खजाना एकत्र कर लिया। ये आश्चर्य का विषय बना हुआ है।