हीट वेव अगले 72 घंटे और मुश्किल भरे

हीट वेव अगले 72 घंटे और मुश्किल भरे

इन्हे भी जरूर देखे

गर्मी रूद्र रूप दिखा रही है गर्मी ने लोगों को घरों से घरों में कैद कर दिया है आगामी  72 घंटे के गर्मी के लिहाजा  से मुश्किल भरे हो सकते हैं वजह इन घंटे में तापमान 45 /48 तक पहुंच सकता है इसको  लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है  मंगलवार को अधिकतम तापमान44.5 और न्यूनतम तापमान 30.3 दिन की शुरुआत से ही गर्मी शबाब  पर नजर आ रही है धूप निकलने के साथ तेज गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं दोपहर को तेज गर्मी के कारण सड़कों पर सूनापन नजर आ रहा है गर्मी का आलम यह है कि शाम को और रात्रि को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read