राजस्थान में कब दस्तक देगा मानसून, आ गई तारीख! चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

राजस्थान में कब दस्तक देगा मानसून, आ गई तारीख! चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

इन्हे भी जरूर देखे

राजस्थान में कब दस्तक देगा मानसून, आ गई तारीख! चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार 25 जून से 6 जुलाई तक राजस्थान में मानसून प्रवेश के असर है. इस बार मानसून सामान्य से अधिक बारिश लेकर आएगा. मानसून आगमन के कुछ हफ्ते पहले से ही राजस्थान में झुलासा देने वाली गर्मी से राहत मिलेगी.

झुलासा देने वाली भीषण गर्मी और लू के बिच राहत की खबर है अगले महीने राजस्थान में मानसून प्रवेश करने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी. राजस्थान में मानसून के के आने से जलसा देने वाली गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार मानसून अंडमान निकोबार पहुंच गया है. मानसून इस बार 11 दिन लेट अंडमान निकोबार पहुंचा है. 31 मई तक यह केरल पहुंच जाएगा.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल मानसून 19 मई को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पहुंचा था. केरल में 8 जून को 9 दिन की देरी के बाद पहुंचा था. लेकिन इस बार बन रही स्थितियों के अनुसार केरल में मानसून समय से पहले ही दस्तक दे सकता है. आमतौर पर केरल में मानसून आने 1 जून को आता है. मौसम विभाग द्वारा जारी तारीख में 4 दिन कम या ज्यादा हो सकते है. यानी मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी आ सकता

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read