ये आंसू पूछ रहे हैं सवाल, कौन है बेबी केयर अस्पताल हादसे का जिम्मेदार? काल के गाल में समा गए 7 बच्चे
Delhi Baby Care Hospital Fire: राजधानी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लग गई. इस हादसे में 7 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. आग शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे लगी थी. प्रशासन और पुलिस इस भीषण अग्निकांड की छानबीन में जुटी है. हादसे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर अस्पताल में शनिवार रात आग लग गई. इस हादसे में 7 नवजात काल के गाल में समा गए. बता दें कि इस हादसे के समय स्थानीय लोग और फायर डिपार्टमेंट की टीम ने अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर से 12 शिशुओं को रेस्क्यू किया था, जिनमें से बाद में 7 की मौत हो गई. प्रशासन और पुलिस इस भीषण अग्निकांड की छानबीन में जुटी है. हादसे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
सवाल: क्या हादसे के वक्त कोई स्टाफ या अस्पताल से मौजूद था?