
हर खबर पर नजर
मर्डर कर शरीर को धोया-गहने छोड़े, आखिर पूर्व IAS की पत्नी के साथ क्या हुआ? इस CCTV फोटो
Lucknow News: क्या कभी आपने सुना है कि कोई हत्यारा, हत्या करके शरीर को धोए? आपका जवाब नहीं में होगा. मगर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे के साथ जो हुआ है, वह वाकई हैरान कर देने वाला है.
UP News: क्या कभी आपने सुना है कि कोई हत्यारा, हत्या करके शरीर को धोए? आपका जवाब नहीं में होगा. मगर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे के साथ जो हुआ है, वह वाकई हैरान कर देने वाला है. हत्यारों ने मोहिनी दुबे की हत्या करके उनके शव को पानी से धोया. सिर्फ यही नहीं, हत्यारों ने मोहिनी दुबे द्वारा पहने गए जेवरातों को हाथ तक नहीं लगाया और उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया
अब सवाल उठ रहा है कि आखिर हत्यारों ने पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी की हत्या करने के बाद ऐसा क्यों किया? अगर मामला लूटपाट का है तो आखिर हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाश मोहिनी दुबे के जेवरात और उनकी उंगली में सोने की अंगुठी क्यों छोड़ दी?
UP News: आखिर कौन है पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे का हत्यारा? आखिर किसने मोहिनी दुबे की उन्हीं के घर में जान ले ली? ये सवाल फिलहाल लखनऊ पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं बने हुए हैं. लखनऊ पुलिस अभी तक इस हाई प्रोफाइल मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. मगर पुलिस को इस मामले की जांच में काफी कुछ ऐसा पता चला है, जिसे जान पुलिस भी सन्न रह गई है. दरअसल जहां कल यानी शनिवार तक पुलिस इस केस को सिर्फ एक लूटपात के दौरान हुई हत्या का केस मानकर चल रही थी, तो वही अब पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में मोहिनी दुबे और देवेंद्र नाथ दुबे के किसी करीबी का ही हाथ है.
अभी तक क्या-क्या सामने आया
मोहिनी दुबे हत्याकांड ने लखनऊ को हिला कर रख दिया है. दरअसल 25 मई को लखनऊ के इंदिरानगर में रहने वाले पूर्व आईएएस अफसर देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या कर दी गई. पूर्व आईएएस को हर रोज सुबह-सुबह गोल्फ खेलने का शौक था. वह रोज गोल्फ खेलने के लिए गोल्फ कोर्स जाते थे. हर रोज की तरह 25 मई को भी देवेंद्र नाथ दुबे सुबह-सुबह गोल्फ खेलने गए हुए थे और उनकी पत्नी घर में अकेली थीं. इसी दौरान किसी ने पीछे से आकर उनकी पत्नी की हत्या कर दी. जब पूर्व आईएएस अफसर घर लौटे तो उन्होंने देखा की पूरा घर अस्त-व्यस्त था और उनकी पत्नी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. .