सीएम भजनलाल 31 मई को लेंगे राज्य स्तरीय बैठक, सभी विभागों से मांगी रिपोर्ट
Rajasthan News : प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों की रोकथाम सहित अन्य बिन्दुओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 31 मई को राज्य स्तरीय बैठक लेंगे।
Rajasthan News : प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों की रोकथाम सहित अन्य बिन्दुओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 31 मई को राज्य स्तरीय बैठक लेंगे। इसमें सभी जिलों के प्रभारी सचिवों के साथ जिलों के समस्त वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले सभी विभागों के प्रशासनिक सचिव 30 मई को पीपीटी देंगे। उधर, जिलों में कामकाज की समीक्षा को लेकर दो दिवसीय दौरे पर भेजे गए प्रभारी सचिव मंगलवार को जिलों में पहुंच गए। प्रभारी सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में पानी-बिजली और चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर की गई तैयारियों का फीडबैक लिया।