रेलवे स्टेशन में लिफ्ट के पास खड़ा था युवक, कंधे पर लटकाए था बैग, GRP ने पकड़ा, तलाशी लेते ही फटी रह गईं आंखे
MP Latest News : रतलाम रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात साढ़े 12 बजे एक युवक पुराना माल गोदाम एरिया में बनी लिफ्ट के पास बैग टांगे खड़ा था. जीआरपी टीम ने जैसे ही युवक को टोका उसने जवाब देते हुए कहा कि जबलपुर जाना है. जीआरपी टीम को कुछ शक हुआ तो युवक के बैग को खुलवाया. जैसे ही बैग खुलवाया तो उसके अंदर दो बॉक्स मिले. जब बॉक्स को खोला तो जो मिला, उसे देखकर सबके होश उड़ गए. आइये जानते हैं पूरा मामला
रतलाम. रतलाम में एक बार फिर रेलवे स्टेशन से बड़े पैमाने पर सोने के आभूषण पकड़े गए. आरपीएफ पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शख्स के पास से 1.125 किलो गोल्ड ज्वेलरी पकड़ी. यह शख्स रतलाम से जबलपुर जाने के लिए निकला था लेकिन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस व्यक्ति के पास से आभूषणों के पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई और पूछताछ शुरू कर दी
9
दरअसल, रतलाम रेलवे स्टेशन के पुराना माल गोदाम एरिया में बनी लिफ्ट के पास एक व्यक्ति बैग टांगे खड़ा था. मंगलवार रात 12.30 बजे आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अजयराव बाविस्कर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार शर्मा और विपिन मेहता गश्त पर थे. युवक आरपीएफ टीम को देखकर सकपका गया. पूछताछा में युवक ने अपना नाम भगवान सिंह (34) पिता भूर सिंह निवासी वेद व्यास कॉलोनी, रतलाम बताया. फिर बताया कि मूल रूप से वह निवासी ग्राम मेडिया जिला राजसमंद (राजस्थान) का रहने वाल है.
अरपीएफ टीम ने जब युवक के बैग की तलाशी ली. बैग खुलते ही सबके होश उड़ गए. बैग में दो प्लास्टिक के बॉक्स थे. दोनों बॉक्स जब खोले गए तो उसमें सोने के आभूषण भरे थे. आनन-फानन में युवक को आरपीआफ पोस्ट पर लाया गया. एसआई सतीश तंवर ने युवक से पूछताछ की और ज्वेलरी के कागजात दिखाने को कहा. युवक ज्वेलरी के कोई बिल नहीं दिखा पाया.
बड़े अरमान से विदेश गया युवक, बन गया खिलौना, भारत लौटकर सुनाई ऐसी कहानी, सब रह गए सन्न
पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर यह गोल्ड किस फर्म का था और कहां ले जाया जा रहा था. गोल्ड ज्वेलरी के लीगल दस्तावेज कहां है. आरपीएफ पुलिस इस मामले को इनकम टैक्स और जीएसटी को भी सौपने की