
हर खबर पर नजर
महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित।राजकीय
भरतपुर, 10 जून। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भरतपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए तीन वर्षीय डिप्लोमा में इंजीनियरिंग ब्रांच (इलैक्ट्रिकल एवं कम्प्यूटर साइंस) प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष इंजीनियरिंग (पार्श्व सीधे प्रवेश) एवं नॉन इंजीनियरिंग शाखाओं की (कॉस्ट्यूम डिजायन एण्ड ड्रैस मेकिंग, टैक्सटाईल डिजायन एवं फैशन डिजायन) प्रथम वर्ष में केन्द्रीयकृत प्रवेश हेतु छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं।
प्रधानाचार्य राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अखिलेश कुमार ने बताया कि उक्त ब्रांचों में प्रवेश हेतु अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी संस्थान समय सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी संस्थान में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के पोर्टल www.hte.rajasthan.gov.in एवं विभागीय बेवसाईट www.dte.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश सम्बंधी योग्यता एवं तिथियां
प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग में 10 जून से 5 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है जिसकी योग्यता दसवीं पास (विज्ञान एवं गणित विषयों सहित) न्यूनतम 35 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिये। प्रथम वर्ष नॉन इंजीनियरिंग में प्रवेश हेतु 12 जून से 5 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है जिसकी योग्यता दसवीं पास न्यूनतम 35 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिये। उन्होंने बताया कि द्वितीय वर्ष इंजीनियरिंग ब्रांच में सीधे प्रवेश हेतु 3 जून से 28 जून तक आवेदन किया जा सकता है जिसके लिए 12वीं (पीसीएम)/आईटीआई पास होना आवश्यक है।