Home प्रदेश Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब इन बीमारियों में भी मिलेगा इलाज

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब इन बीमारियों में भी मिलेगा इलाज

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब इन बीमारियों में भी मिलेगा इलाज

Ayushman Card: बोनमेरो ट्रांसप्लांट समेत 282 नई प्रक्रियाएं भी योजना में शामिल की गई हैं। स्ट्रोक से लेकर संक्रमण के इलाज की जरूरी महंगी दवाएं भी मिलेंगी।

Ayushman Card: केन्द्र सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना गरीबों के लिए वरदान से कम नहीं है। मध्यप्रदेश के आयुष्मान कार्डधारियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब आयुष्मान कार्ड योजना को और भी प्रभावशाली बनाया गया है। आयुष्मान कार्डधारी दिल व दिमाग से जुड़ी बीमारियों के मरीजों के लिए ये राहत की खबर है। उनके इलाज में उपोयग होने वाली 4 महंगी दवाओं को योजना में शामिल किया गया है। अब इन दवाओं से उन पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ खत्म हो जाएगा। यही नहीं बोनमेरो ट्रांसप्लांट समेत 282 नई प्रक्रियाएं भी योजना में शामिल की गई हैं। नए हेल्थ बेनिफिट पैकेज में कुल 1952 प्रक्रियाओं को जोड़ा गया है, जो पहले 1670 थी।

ट्यूमर इलाज में कारगर तकनीक जोड़ी गई

ब्रेन ट्यूर या अन्य ट्यूमर की जांच से लेकर इलाज में उपयोग में होने वाली तकनीक को भी आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है। इसमें अल्ट्रसाउंड और सीटी गाइडेड पर्क्यूटेनियस रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन व अल्ट्रसाउंड और सीटी गाइडेड पर्क्यूटेनियस माइक्रोवेव एब्लेशन मुख्य हैं।