Home क्राइम जयपुर के इस थानेदार ने किया ऐसा काम, पहली ही पोस्टिंग में डूबो दिया खाकी का नाम, पढ़ें हरमाड़ा पुलिस थाने का नया कांड

जयपुर के इस थानेदार ने किया ऐसा काम, पहली ही पोस्टिंग में डूबो दिया खाकी का नाम, पढ़ें हरमाड़ा पुलिस थाने का नया कांड

जयपुर के इस थानेदार ने किया ऐसा काम, पहली ही पोस्टिंग में डूबो दिया खाकी का नाम, पढ़ें हरमाड़ा पुलिस थाने का नया कांड

Rajasthan Police Sub Inspector Sonu Ram: जयपुर में एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर सोनू राम को एक परिवादी से 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए


गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपहरण के एक मामले में मदद के बदले में रिश्वत के रूप में 2 लाख 50 हजार रुपए मांगे थे।

 

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार 11 जून को जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जयपुर कमिश्नरेट के हरमाड़ा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सोनू राम को 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी सोनू सिंह वर्ष 2021 बैच का सब इंस्पेक्टर है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद हरमाड़ा थाने में पहली पोस्टिंग मिली थी। थानेदार की नौकरी में पहली पोस्टिंग के दौरान ही उनसे 2.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी और एसीबी के हत्थे चढ़ गया।

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पिछले दिनों एसीबी में परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी का आरोप था कि हरमाड़ा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सोनू राम अपहरण के एक मामले में मदद के नाम पर ढाई लाख रुपए मांग रहा है। शिकायत का सत्यापन कराने के लिए एसीबी की टीम भेजी गई। सत्यापन के दौरान आरोपी थानेदार परिवादी को अपनी कार में बैठाकर करीब 2 घंटे तक इधर उधर घूमता रहा। पहले ढाई लाख रुपए देने का दबाव बनाता रहा। बाद में दो लाख रुपए में सौदा तय किया।

हरमाड़ा थाने में दर्ज अपहरण के एक केस में कुल 5 आरोपी बनाए गए हैं। इन पांच आरोपियों में एक सरकारी कर्मचारी भी है। जांच अधिकारी सोनू राम ने आरोपियों से कहा कि जांच के दौरान वह केस की धाराएं कमजोर कर देगा। सरकारी कर्मचारी को आरोपी नहीं मानेगा और शेष चार आरोपियों को कम से कम समय की रिमांड लेगा। रिमांड के दौरान कोई मारपीट भी नहीं करेगा। अपहरण के केस में पांच आरोपियों के नाम थे तो प्रति आरोपी 40 हजार रुपए के हिसाब से कुल ढाई लाख रुपए मांगे थे। परिवादी की शिकायत के बाद पहली किस्त लेते समय ही सब इंस्पेक्टर सोनू राम को गिरफ्तार कर लिया गया।

परिवादी के बाद थानेदार को देने के लिए रुपए नहीं थे तो एसीबी ने डमी नोट का इंतजाम किया। 15 हजार रुपए के डमी नोट उपलब्ध कराए गए। मंगलवार 11 जून की दोपहर को रिश्वत की पहली किश्त के रूप में सोनू राम ने 40 हजार रुपए लिए तो एसीबी की टीम ने ट्रेप कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सोनू राम हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है। ट्रैप की कार्रवाई के बाद उसके कार्यालय और घर पर भी एसीबी की टीम ने तलाशी ली।