जागरूकता रैली निकालकर दिया योग करने का संदेश
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन 21 जून को पुलिस परेड ग्राउंड में।
भरतपुर, 20 जून। आयुष मंत्रालय के निर्देशन में आयुष विभाग एवं राजकीय आयुर्वेद एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय भरतपुर के अधिकारी, कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु अधिक से अधिक आमजन को जागरुक करने एवं कार्यक्रम में शामिल किए जाने हेतु योग जागरूकता रैली निकाली गई जिसे जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ हरवीर सिंह ने गुरूवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर रैली में शामिल आयुर्वेद एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा हाथों में योग के महत्त्व और उपयोगिता के श्लोगन के साथ ‘‘योग करो भाई योग करो रोज करो भाई रोज करो’’ एवं ‘‘करो योग और रहो निरोग’’ के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य बाजार से होते हुए लोगों का योग के प्रति जागरूकता हेतु ध्यान आकर्षित किया। उपनिदेशक एवं योग नोडल अधिकारी डॉ सुभाष चतुर्वेदी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में शुक्रवार को सुबह साढ़े छः बजे से साढ़े सात बजे तक होगा।
इस अवसर पर सहायक अतिरिक्त निदेशक डॉ सतीश लवानिया उपनिदेशक एवं योग नोडल अधिकारी डॉ सुभाष चतुर्वेदी प्राचार्य एवं अधीक्षक डॉ रीना खंडेलवाल उपाधीक्षक एवं संभागीय समन्वयक डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित पूर्व रसायनशाला प्रभारी डॉ गिरीश शर्मा डॉ भगवान सिंह सोगरवाल, डॉ पिंकी चौहान डॉ राजकुमार शर्मा डॉ शैलेश शर्मा डॉ यशपाल सिंह डॉ नूपुर सिंह डॉ ललिता मीणा डॉ वंदना मीणा डॉ प्रीति चौधरी डॉ रमेश वरुण डॉ चन्द्र प्रकाश गुणावत डॉ लोकेश गर्ग डॉ कुलदीप शर्मा डॉ सीमा वर्मा नर्सिंग अधीक्षक विजय सिंह सहित महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे। डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।