Home लोकल ख़बरें जिला स्तरीय जनसुनवाई में आये 35 परिवाद

जिला स्तरीय जनसुनवाई में आये 35 परिवाद

जिला स्तरीय जनसुनवाई में आये 35 परिवाद

अधिकारी जनसुनवाई में आये नागरिक को निराश नहीं लौटायें : जिला कलक्टर

भरतपुर, 20 जून। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें 35 परिवाद प्राप्त हुए जिनकी व्यक्तिशः सुनवाई कर सम्बंधित विभागों से मौके पर निराकरण कराया गया।

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग नियमित रूप से जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। कार्यालयों में नियमित रूप से आने वाले नागरिकों को पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले परिवाद तथा राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले प्रकरणों का निश्चित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आया कोई भी नागरिक निराश होकर नहीं लौटे, कार्यालयों में योजनाओं की जानकारी देने के साथ समस्या निराकरण के बारे में की गई कार्यवाही से भी परिवादी को अवगत करायें। उन्होंने गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए बिजली, पानी, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उसी दिवस निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं की जानकारी के अभाव में कोई भी नागरिक योजनाआें के लाभ से वंचित नहीं रहे।

अतिक्रमण के मामलों को गम्भीरता से लें

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आये अतिक्रमण के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित विभागों को 7 दिवस में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मुख्य मार्गों, चौराहों पर होने वाले अतिक्रमणों को नियमित रूप से हटाना सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में आम रास्तों, गैर मुमकिन तलाई, चारागाह, सिवायचक एवं सार्वजनिक सम्पत्ति पर होने वाले अवैध कब्जों को स्वप्रेरणा से हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने काश्तकारों के खेतों के सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी एवं अतिक्रमण के मामलों में उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदारों को शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ये आये प्रकरण

जिला स्तरीय जनसुनवाई में भरतपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल सप्लाई से सम्बंधी, अतिक्रमण एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार से सम्बंधित प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें जिला कलक्टर ने सम्बंधित विभागों को तीन दिवस में समस्या निराकरण के निर्देश दिए। वैर के ग्राम खरैरा, बयाना के ग्राम महमदपुरा, उच्चैन के ग्राम बहरावली, रूपवास उपखण्ड में अतिक्रमण के मामलों में उपखण्ड अधिकारियों को टीम गठित कर 7 दिवस में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। भरतपुर के बसंत विहार में सीवरलाइन में नाली जोड़ने से सफाई व्यवस्था प्रभावित होने, पट्टे के लम्बित प्रकरण एवं पीएम आवास के लम्बित भुगतान के मामले में नगर निगम को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जवाहर नगर, अटलबंध क्षेत्र में पेयजल सम्बंधी समस्या के निराकरण के लिए जलदाय विभाग को मौका निरीक्षण कर तीन दिवस में टेल तक पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी रवि कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से जिलेभर के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी जुड़े।

—00—

जिला स्तरीय सतर्कता समिति में मौके पर हुआ समस्याओं का समाधान

भरतपुर, 20 जून। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को डीओआईटी के वीसी कक्ष में आयोजित हुई। जिसमें दर्ज 18 परिवादां में से 5 परिवादां का मौके पर निराकरण कर शेष प्रकरणों में सम्बंधित विभाग को समयावधि निर्धारित कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर ने कहा कि सतर्कता समिति में दर्ज परिवादों को सभी विभाग निर्धारित समयावधि में निस्तारित करते हुए परिवादी को लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विभागीय जांच अथवा जनहित की समस्याओं से सम्बंधित मामलों में अधिकारी शीघ्रता से निर्णय लें। उन्होंने विभागीय योजनाओं के मापदण्ड पूरे नहीं करने वाले परिवादों में सम्बंधित व्यक्ति से दस्तावेज प्राप्त कर पात्रता के आधार पर लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं विभागीय जांच के मामलों में सभी विभाग बिना देरी के निर्णय लेते हुए समय पर लाभ प्रदान करें। उन्होंने रूपवास निवासी श्रीमती बल्लो देवी के भूमि सीमाज्ञान के मामले में तथा हीरादास पर जलदाय विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में 7 दिवस में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में रूपवास निवासी लक्ष्मी देवी, उच्चैन निवासी राजमुकुट की समस्याओं का मौके पर निराकरण कर राहत प्रदान की गई। शेष प्रकरणों में सम्बंधित विभागों को समय निर्धारित करते हुए 7 दिवस में कार्यवाही कर परिवादी को भी अवगत कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी रवि कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित सम्बंधित विभागों के जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

—00—

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024

पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 6.30 बजे से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

भरतपुर, 20 जून। जिलेभर में 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे तक योगाभ्यास कर मनाया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में होगा जिसमें विशेषज्ञ प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा शामिल होंगे वहीं जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के द्वारा आयोजित योगाभ्यास में पुलिस परेड ग्राउण्ड में आमजन भी भाग ले सकेंगे। जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर संभाग मुख्यालय पर स्थित केन्द्र एवं राज्य के समस्त राजकीय कर्मचारी एवं अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गयी है। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को आदेशित किया है कि वे स्वंय अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों सहित 21 जून को निर्धारित समय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में उपस्थित रहने के लिए पाबन्द करें। ब्लॉक एवं पंचायत स्तर के कार्मिक अपने क्षेत्रीय योग कार्यक्रम स्थल में भाग लेंगे।

उपनिदेशक एवं जिला नोडल अधिकारी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सुभाष चतुर्वेदी ने बताया कि योग ने सिर्फ शरीर को बल्कि मन को भी शांति और एकाग्रचित करता है। योग के अभ्यास से शांतिपूर्ण मन से व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए एक बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलती है। उपनिदेशक एवं जिला नोडल अधिकारी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सुभाष चतुर्वेदी ने बताया कि सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम 45 मिनट का रहेगा जिसमें 2 मिनट प्रार्थना, 6 मिनट चालन क्रियाएं, 18 मिनट योगासन, 3 मिनट कपालभाती, 6 मिनट प्रणायाम, 8 मिनट ध्यान एवं 2 मिनट संकल्प किया जायेगा। अन्त में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

ये 24 योगक्रियाएं करायी जायेंगी

योगाभ्यास के दौरान ताडासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्धवक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्द्धउष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतूवंधासन, उत्तानपादासन, अर्द्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, नाडी शोधन, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी योगक्रियाएं करायी जायेंगी।

–00–