
हर खबर पर नजर
#भरतपुर। गांव आजऊ में बुधवार को लक्ष्मण मंदिर में गायत्री परिवार के सानिध्य में पांच कुंडिय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने हवन यज्ञ किया। इस कार्यक्रम के साथ-साथ नव युवक मंडल की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम वासियों द्वारा सत्र 2023-24 की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले करीब 15 मेधावी विद्यार्थियों का माला साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। सम्मानित छात्र छात्राओं में कक्षा 10वीं व 12वीं में 85% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट परिणाम देने वाली गांव की सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिनमें मोनिक ने डीग जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया। इस मौके पर गायत्री परिवार के लक्ष्मण सिंह, बलदेव सिंह, केसर सिंह, सरवन सिंह, फतेह सिंह, मानसिंह, धर्मवीर, हरकिशन, विष्णु सिंह, नारायण सिंह, मानवेन्द्र, भॊजपाल, पुष्पेंद्र, परभाती, मोहन सिंह, समय, अर्जुन आदि उपस्थित रहे।