
हर खबर पर नजर
जल संसाधन मंत्री ने भरतपुर मे पानी की समस्या को लेकर बडा बयान आया सामने। भरतपुर, 27 जून। राजस्थान में भरतपुर के प्रभारी एवं जल संसाधन राज्य मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि प्रदेश के अंदर पानी की समस्या है जिसे दूर करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि नीट पेपर में नकल के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। गुरुवार को मुख्यमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में भाग लेने भरतपुर आये रावत ने कहा कि भरतपुर में जर्जर बांधों की मरम्मत होगी क्योंकि हमारी सरकार के पास बजट की कमी नहीं है अगर नए बांधों की जरूरत होगी तो बांध बनाये जाएंगे। लोगों को विजली पानी के मुद्दों में ज्यादा से ज्यादा कैसे राहत मिले उस पर हम काम करेंगे।