प्रदेश के किसानों को 30 जून को किसान सम्मान योजना की पहली किस्त के रूप से 1000 रुपये मिलने वाले है। इस योजना की घोषणा पहले ही हो चुकी थी। लेकिन आचार संहिता के बाद पहली किस्त अब जारी की जा रही है।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के द्वारा राजस्थान के किसानों को पीएम सम्मान योजना में 8000 रुपये देने का ऐलान किया गया था। ऐसे में 6000 रुपये किसानों को हर साल केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए रहे है, जबकि 2000 रुपये राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजन लाल के द्वारा 30 जून को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इसी दौरान प्रदेश के लाखों किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1000 रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित की जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की पीएम किसान योजना में किसानों को 2000 हजार रुपये की तीन किस्तों में हर साल 6000 रुपये मिलते है। अभी तक पीएम किसान योजना में 17 किस्तों के पैसे किसानों के बैंक खाते में डाल दिए गए है।
पीएम किसान योजना के अलावा राज्य सरकार भी प्रदेश के किसानों की मदद करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करने जा रही है। इस योजना में राज्य सरकार हर साल किसानों को 2000रुपये अतिरिक्त देने वाली है। जिससे किसानों को सरकार की तरफ से कुल 8000 रुपये का लाभ मिलने लग जाएगा।
30 जून को सीएम भजन लाल शर्मा के द्वारा प्रदेश के लाखों किसानों के बैंक खाते में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहली किस्त के 1000 रुपये डाले जाएंगे। जिन किसानों को पहली किस्त का लाभ मिलने वाला है, ऐसे किसानों को फोन पर SMS के द्वारा सूचित भी कर दिया गया है। यह आपके पास भी इस योजना का SMS आया है तो आपको भी 30 जून को 1000 रुपए मिलने वाले