Home प्रदेश CM भजनलाल आज एक साथ देंगे तीन बड़ी सौगातें, राजस्थान के किसानों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

CM भजनलाल आज एक साथ देंगे तीन बड़ी सौगातें, राजस्थान के किसानों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले


CM भजनलाल आज एक साथ देंगे तीन बड़ी सौगातें, राजस्थान के किसानों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

CM Kisaan Sammaan Nidhi : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम सीएम शर्मा द्वारा टोंक से किया जाएगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम सीएम शर्मा द्वारा टोंक से किया जाएगा। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सुबह 11 बजे जिला स्तरीय मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समारोह का आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बजट घोषणा की अनुपालना में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित (8 हजार रुपये वार्षिक) होने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा 2 हजार रुपये वार्षिक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल विभाग सहकारिता विभाग बनाया गया है।

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को होगी शुरूआत

योजना के तहत पात्र किसानों को सम्मान निधि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। योजना के तहत अतिरिक्त राशि की प्रथम किश्त एक हजार रुपये एवं 500-500 रुपये की दो किश्तें जारी की जाएगी।

सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक ने शनिवार को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थान के किसानों के लिये मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ करेंगे। टोंक के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में रविवार को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों को योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 650 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सीधा उनके बैंक खातों में हस्तान्तरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं किसानों की कृषि संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये किसानों को प्रतिवर्ष 2000 रुपये की अतिरिक्त राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
दक ने बताया कि किसानों को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रूपये तथा दूसरी व तीसरी किश्त के रूप में 500-500 रुपये उनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त के साथ हस्तान्तरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश का किसान अब सम्मान के साथ कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरी कर पायेगा।