Home लोकल ख़बरें चिकित्सा महासंघ के अध्यक्ष श्री बच्चन सिंह मदेरणा की सेवा निवर्ती पर बिधाई समारोह का हुआ आयोजन।

चिकित्सा महासंघ के अध्यक्ष श्री बच्चन सिंह मदेरणा की सेवा निवर्ती पर बिधाई समारोह का हुआ आयोजन।

चिकित्सा महासंघ के अध्यक्ष श्री बच्चन सिंह मदेरणा की सेवा निवर्ती पर बिधाई समारोह का हुआ आयोजन।

 भरतपुर, 1 जुलाई। राजकीय आर बी एम अस्पताल भरतपुर मे कार्य रत चिकित्सा महासंघ के अध्यक्ष श्री बच्चन सिंह मदेरणा चार दसक से अधिक समय की सेवा के उपरांत लैब अधीक्षक के पद से सेवा निविर्त हो गये, इस विशाल बिधाई समारोह की अध्यक्षता डां अविनाश पांडे ने की मुख्य अतिथि के रुप मे कार्यक्रम को संवोधित करते हुए श्री मदेरणा ने कहा की चिकित्सा विभाग मे सेवा का मौका मिलना सौभाग्य की बात है जिसमे कर्म और धर्म एक साथ निभाये जा सकते है पीड़ित मानवता की सेवा करना तथा रोगी की पीडा को कम करना दिव्य कर्म है डा. मनीष सिंघल ने मदेरणा जी को अनुभवी एवं कुशल मार्गदशीय की भूमिका मे चिन्हित किया वही उनके सबसे लंबे समय तक साथ रहे श्री राधा गोविंद शर्मा ने उन्हें सबके दुख सुख का साथी तथा जनता का सच्चा सेवक बताया। कार्यक्रम मे शामिल विशिष्ट अतिथिगण देवेन्द्र सिंह सोंलकी , ठाकुर भरतवीर सिंह राजावत मेैरथा, निर्भर सिंह पूनिया एकटा, राकेश सिंह फौजदार, डा शंकर पवांर सहित मेडिकल कालेज भरतपुर के प्रोफेसर, आरबीएम अस्पताल के चिकित्सक जिले भर से लैब टेक्नीशियन एवं बैक सहायक नर्सिंग अधीक्षक एवं एसोशिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य जिला फार्मिस्ट संघ , रेडियोग्राफर संघ, कम्प्यूटर आपरेटर यूनियन सहायक कर्मचारी संघ, संबिदा कर्मचारी संघ, यूथ क्लब एव सामाजिक स्व सेवी संगठन एवं अन्य जन प्रतिनिधि शामिल हुए ।