जिला कलक्टर ने किया मिड डे मील का निरीक्षण
भरतपुर, 02 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को राजकीय विद्यालयों में मिड डे मील का निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखा तथा विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से फीडबैक लिया।
जिला कलक्टर मिड डे मील का निरीक्षण करने रेलवे स्कूल पहुॅचे जहॉ मिड डे मील सामग्री के रख रखाव एवं साफ-सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने मिड डे मील में बने दाल-चावल को चखकर देखा तथा नियमित रूप से गुणवत्ता के साथ बनाते हुये सभी विद्यार्थियों को सम्मान पूर्वक बैठाकर मिड डे मील वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने मिड डे मील में सप्लाई होने वाले गेंहूॅ , चावल, मसाले की जानकारी ली तथा रसोई में नियमित रूप से साफ सफाई का ध्यान रखते हुये मिड डे मील तैयार कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ सफाई एवं बरसात के दौरान पौधारोपण कराते हुये देखभाल करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आरडी बंसल, स्थानीय विद्यलय की प्रधानाचार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।