Home लोकल ख़बरें लोकसभा आम चुनाव 2024 अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय का लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश

लोकसभा आम चुनाव 2024 अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय का लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश

लोकसभा आम चुनाव 2024

अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय का लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश

भरतपुर, 02 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि निर्वाचन व्यय का लेखा प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 4 जुलाई 2024 निर्धारित है।

प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा प्रकोष्ठ एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव ने बताया कि इसके तहत मूल व्यय लेखा रजिस्टर, अनुसूची 1 से 11 एवं सार विवरण, मूल वाउचर एवं शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना है। निर्धारित समयावधि में निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में सम्बंधित अभ्यर्थी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही की जायेगी।