
हर खबर पर नजर
शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द, ऑफिस में उपस्थित रहने के निर्देश, जानें वजह
Rajasthan Budget Session 2024 : राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. भजनलाल सरकार पूर्ण बजट पेश करने वाली है. दूसरी ओर विपक्ष भी सवालों की बौछार करने के लिए तैयार है. इसके मद्देनजर राजस्थान के शिक्षा विभाग ने ब्लॉक लेवल से लेकर निदेशालय तक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी है. सभी को कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
Rajasthan Budget Session 2024 : राजस्थान में आज तीन जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू हो गया है. इसके चलते शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं. किसी अधिकारी या कर्मचारी ने पूर्व में अवकाश स्वीकृत करा रखा है तो उसे भी निरस्त कर दिया गया है. प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश में विधानसभा सत्र के दौरा ब्लॉक लेवल से शिक्षा निदेशालय तक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हर हाल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. ये निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने जारी किए हैं.
दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान कभी भी और कोई भी सवाल आ सकता है. जिसका जवाब देने के लिए अधिकारियों को पाबंद किया जाता है. विधायक ब्लॉक ऑफिस से लेकर शिक्षा निदेशालय तक के सवाल पूछते हैं. इन सवालों का त्वरित जवाब देने के लिए ऑफिस भी खुले रहेंगे. जिला व निदेशालय स्तर पर विधानसभा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. ताकि सवालों का तुरंत जवाब मिल सके.