राजस्थान में 31 सड़कों का होगा चौड़ीकरण, रोड बुनियादी ढांचा मजबूत होने से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां
Rajasthan Roads : राजस्थान के इन प्रमुख जिलों को मिली सड़कों की सौगात, 972 करोड रुपए की राशि से किया जाएगा अनेकों सड़कों का चौड़ीकरण, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी राजस्थान के 31 जिलों को यह बड़ी सौगात।
Rajasthan Government : सड़क परिवहन के मामले में राजस्थान काफी पीछे है, प्रदेश के काफी जिलों में बहुत सारी सड़कों का चौड़ीकरण करना बेहद आवश्यक है, रोड के सिंगल होने पर राजस्थान में यातायात को होती है काफी परेशानी, जल्द राजस्थान के लोगों की यह परेशानी जल्द ही होगी दूर, प्रदेश की जनता होगी निहाल, बीते दिन भारतीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के 31 प्रमुख जिलों की सड़कों को चौड़ीकरण करने की दी सौगात।
राजस्थान में इन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए खर्च की जाएगी 972 करोड रुपए की राशि, स्वीकृत राशि को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है, इस राशि की लागत से प्रदेश में 31 जिलों की सड़कों को का किया जाएगा चौड़ीकरण, इन जिलों की सड़कों के चौड़ीकरण होने के बाद, यातायात को मिलेगा काफी लाभ, जाम मुक्त होगा राजस्थान, सड़कों के चौड़ीकरण होने से घट जाएंगे दुर्घटना के आंकड़े और साथ ही लोग कम समय में अपना सफर करेंगे तय।
सेतु बंधन योजना के अंतर्गत होंगे निर्माण कार्य
राजस्थान में सेतु बंधन योजना के तहत अनेकों जिलों में साथ रेलवे ओवरब्रिज, अंडर ब्रिज, फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के लिए 384 करोड रुपए की राशि को मंजूरी दी गई है, प्रदेश में केंद्रीय सड़क और बुनियाद ढांचा निधि परियोजना के अंतर्गत मंत्रालय राज्य और सड़कों के विकास और रखरखाव के लिए राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों को धनराशि आवर्तित करता है, इस धनराशि से वह समय-समय पर सड़कों की मरम्मत करवा सके इसलिए उन्हें यह राशि आवंटित की जाती ह
है।
इलाके में आर्थिक विकास होगा मजबूत
राजस्थान में सड़क बुनियादी ढांचे का मुख्य उद्देश्य इलाके के आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है, राजस्थान में इस परियोजना से राज्य पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि राजस्थान के नको जिलों में बहुत सारे पर्यटन स्थल है जहां लाखों की संख्या में पर्यटक हर वर्ष पहुंचते हैं, राजस्थान प्रदेश के लिए यह घोषणा केंद्रीय सड़क और बुनियाद ढांचा निजी परियोजना के अंतर्गत कर्नाटक और तेलगाना को किए गए सामान आवंटन के बाद मेंकी गई
कहां पर कितने किलोमीटर पर लंबाई
कर्नाटक में 2055.62 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 295 सड़क विकास परियोजना के संवर्धन और सुदृढ़ीकरण के लिए 1385 करोड रुपए राशि को मंजूरी दी गई, हालांकि तेलंगाना में किस राज्य सड़क परियोजनाओं के लिए 850 करोड रुपए राशि, इन सड़कों की कुल लंबाई 435 किलोमीटर है, और राजस्थान में 31 जिलों के लिए 972 रोड रुपए स्वीकृत राशि मंजूर की गई।