Hemant Soren: इधर हेमंत सोरेन ने ली CM पद की शपथ, उधर शिवराज सिंह चौहान ने कर दिया बड़ा एलान
हेमंत सोरेन के दोबारा से मुख्यमंत्री बनते ही बीजेपी हमलावर है। बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन से पूछा है कि आखिर चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया? उन्होंने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। सोरेन परिवार का एक ही मंत्र मैं ही रहूंगा और कोई नहीं
।दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने पूछा- चंपई सोरेन को क्यों हटाया?
शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशा
राज्य ब्यूरो, रांची। भाजपा के प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) गुरुवार को अपने दो दिवसीय सांगठनिक प्रवास पर रांची पहुंचे। एयरपोर्ट में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का फिर से मुख्यमंत्री बनना यह बताता है कि झामुमो परिवारवाद और भ्रष्टाचार से बाहर नहीं निकल सकता।
उन्होंने कहा कि जब चार ही महीने बाद चुनाव होना है तो चंपई सोरेन (Champai Soren) को झामुमो ने किस अपराध में मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया। आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। सोरेन परिवार का एक ही मंत्र मैं ही रहूंगा और कोई नहीं। भाजपा कार्यकर्ता राज्य से अराजकता का माहौल खत्म करेंगे।
एयरपोर्ट से शिवराज सिंह चौहान चौहान हटिया विधानसभा के हिनू मंडल के बूथ संख्या-411 के अध्यक्ष रिंकू पासवान के आवास पर गए और उनके स्वजनों से मुलाकात की। शिवराज सिंह चौहान गुरुवार देर शाम हरमू मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत यादव के आवास पर रात्रि भोजन करने पहुंचे।ना