Home लोकल ख़बरें जिला कलक्टर ने नेतृत्व में अधिकारी, कर्मचारियों ने रौपे पौधे

जिला कलक्टर ने नेतृत्व में अधिकारी, कर्मचारियों ने रौपे पौधे

जिला कलक्टर ने नेतृत्व में अधिकारी, कर्मचारियों ने रौपे पौधे

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाकर देखभाल की जिम्मेदारी लें: जिला कलक्टर

भरतपुर, 05 जुलाई। पौधारोपण अभियान के तहत जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में पौधारोपण किया गया। जिसमें सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने पौधारोपण कर देखभाल की जिम्मेदारी ली।

जिला कलक्टर ने पीपल का पौधा लगाकर अभियान की शुरूआत की तथा सभी अधिकारियों को बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को स्वप्रेरित होकर कार्य करना चाहिये। प्रकृति ने हमें स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल प्रदान किया है, इसे आगामी पीढ़ी तक संजोने के लिए प्रतिवर्ष अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी होगी। उन्होंने पार्क में अधिक ऑक्सीजन देने वाले एवं स्थानीय वातावरण के अनुकूल पौधे लगाते हुए सभी कार्मिकों को प्रतिसप्ताह देखभाल करने का भी आहृवान किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट के प्रत्येक अनुभाग को लगाये गये पौधों की जिम्मेदारी तय करते हुए देखभाल करने एवं बरसात के बाद नियमित पानी देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना ने बरगद, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव ने पीपल, सहायक कलक्टर ओमप्रकाश मीना ने अर्जुन, संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हरिओम सिंह ने पीपल, जनसम्पर्क अधिकारी राहुल आसीवाल ने बादाम का पौधा लगाकर देखभाल की जिम्मेदारी ली। इस दौरान एडीपीसी भारती भारद्वाज, यूआईटी एईएन मनोज पाराशर, अधिशाषी अभियंता दुर्गाप्रसाद शर्मा सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कार्मिकों ने भी पौधे लगाये।