पशुपालकों को निःशुल्क दी जा रहीहैं137 प्रकार की दवाइयाँ:
पशुपालन मंत्री
पशुपालक किसानों को पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण के साथ ही सरकारी पशु चिकित्सालयों से निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई जाती है ताकि पशु स्वस्थ्य रहे और पशुपालकों को किसी भी प्रकार की हानि ना हो। इस कड़ी में राजस्थान के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में संचालित पशु चिकित्सालयों व उप केन्द्रों में पशुपालकों को आवश्यक दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। शेष दवाइयों के लिए टेण्डर प्रक्रिया में है। राज्य सरकार द्वारा दवाइयों की खरीद के लिए 60 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है।
इससे पहले विधायक रूपिन्द्र सिंह कुन्नर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पशुपालन मंत्री ने बताया कि पशु चिकित्सा संस्थाओं द्वारा पशुपालकों के रोगी पशुओं के उपचार हेतु पशु चिकित्सा संस्थाओं की मांग एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता अनुसार निःशुल्क औषधियां उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपखंड पदमपुर एवं श्रीकरणपुर क्षेत्र की पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा हेतु आपातकालीन औषधियां उपलब्ध हैं।