#भरतपुर। बयाना के गांव बिड़यारी में शुक्रवार देर रात 30 साल की विवाहिता ने देवर-देवरानी की कथित मारपीट से परेशान होकर फाँसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
सूचना पर उत्तर प्रदेश के मगोर्रा से बयाना पहुंचे मृतका के पिता कन्हैयालाल और अन्य परिजनो और ससुराल पक्ष के लोगों में हाथापाई की नौबत आ गई लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कराया। पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिड़यारी गांव में शुक्रवार शाम को 30 वर्षीया विमलेश जाटव की बच्चों के झगड़े के बाद देवर और देवरानी ने पिटाई कर दी थी। जिसके बाद विमलेश ने रात करीब 11 बजे अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। विमलेश को फंदे से उतार कर परिजन बयाना सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।