#भरतपुर। जगन्नाथपुरी मंदिर की तर्ज पर ही करीब 280 वर्ष से भगवान को वैर नगर भ्रमण कराया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को वैर में भगवान सीताराम की रथयात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने रथ को खींचकर भगवान को नगर भ्रमण कराया। रथयात्रा कस्बे के गोपालगंज, पुराना बाजार, चांदनी चौक, लाल चौक होते हुए जैन मंदिर गली, गद्दीपट्टी, कहार मोहल्ला, बिचपुरी पट्टी होते हुए नए बस स्टैंड तथा पुलिस थाने के सामने होते हुए डाक बंगला तिराए भुसावर गेट होते हुए वापस सीताराम जी मंदिर पहुंची। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया। भगवान श्री राम के रथ के नीचे से नवजात शिशुओं को उनकी माताओं द्वारा निकाल कर उनकी दीर्घायु की कामना की गई। भगवान श्री राम के इस रथ पर कस्वावासियों द्वारा चढ़ावा चढ़ा कर अपनी श्रद्धा का इजहार किया। रथयात्रा को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी काफी संख्या में पहुंचते हैं।
Home लोकल ख़बरें भरतपुर। जगन्नाथपुरी मंदिर की तर्ज पर ही करीब 280 वर्ष से भगवान को वैर नगर भ्रमण कराया जा रहा