
हर खबर पर नजर
#भरतपुर। बयाना के रीको एरिया में स्थित स्टोन कटिंग इकाइयों से निकलने वाले स्लरी मलबे को टैंकर माफिया रेलवे की जमीन और मुर्रकी गांव के रास्ते में डाल रहे हैं। मलबे में बाइक फिसलने से
सोमवार सुबह गांव के मंदिर के महंत बलराम दास हाथ-पैरों में चोट लगने से गंभीर घायल हो गए। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। नाराज ग्रामीण घायल महंत को हाथों में उठाकर एसडीएम राजीव शर्मा के पास उनके दफ्तर ले आए। ग्रामीण महंत को एसडीएम कोर्ट के अंदर उठाकर ले गए। जहां एसडीएम रेवेन्यू मामलों की सुनवाई कर रहे थे। इसे देखकर कोर्ट में मौजूद वकील और मामलों के पक्षकार भी भौचक्के रह गए। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 7 दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर स्टेट हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने रेलवे आरपीएफ के इंचार्ज पर भी टैंकर माफिया से मिली भगत और रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। एसडीएम के समझाने के बाद ग्रामीण घायल महंत को उपचार कराने के लिए सीएचसी ले गए। एसडीएम कार्यालय में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बेखौफ टैंकर माफिया रीको स्टोन कटिंग इकाइयों से निकलने वाली स्लरी को रेलवे की जमीन और मुर्रकी गांव के आम रास्ते में डाल रहे हैं। इससे गांव के रास्ते में जल भराव और कीचड़ हो गया है। रविवार सुबह मंदिर की पूजा सामग्री लेकर बाइक से आ रहे मंदिर महंत बलराम दास फिसलकर स्लरी के मलबे में गिर गए। जिससे उनके हाथ पैरों और शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि स्लरी निस्तारण के लिए कल ही मौका मुआयना किया है। जल्द ही स्लरी के लिए डंपिंग यार्ड बनाने को जमीन आवंटित कराई जाएगी। आरपीएफ इंचार्ज राजपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप निराधार हैं। टैंकर चालकों को रेलवे की जमीन में स्लरी नहीं डालने के लिए पाबंद किया है।