मुख्यमंत्री की गृह तहसील में भूमाफियाओं ने पुलिस सरंक्षण में पसारे पैर*

मुख्यमंत्री की गृह तहसील में भूमाफियाओं ने पुलिस सरंक्षण में पसारे पैर*

इन्हे भी जरूर देखे

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*मुख्यमंत्री की गृह तहसील में भूमाफियाओं ने पुलिस सरंकc” />
*भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल की गृह तहसील नदबई में भूमाफियाओं के खिलाफ शुक्रवार को जमकर हंगामा मचा। प्रदर्शनकारियों ने नदबई की पुलिस पर भी भूमाफियाओं के इशारों पर नाचने व गरीबो के उत्पीड़न के आरोप लगाए। नदबई के प्रधान भूपेंद्र व उनके परिजनों पर कथित रूप से गरीब किसानों और लोगो की जमीनो पर जबरन कब्जा करने के खुले आम आरोप लगाते ग्रामीणों का गुस्सा ऐसा फूटा कि उन्होंने बैलारा बायपास सर्किल पर जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच नदबई दौरे पर आए क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगत सिंह को जब किसानों के धरना प्रदर्शन का पता चला तो उन्होंने विवादित स्थलों का दौरा करने के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुच कर पीड़ितों की बात सुनी। विधायक ने एसडीएम और तहसीलदार को विवादित जमीनो की पैमाइश कर पीडित लोगों को न्याय दिलाने के मौके पर ही निर्देश देते कहा कि नदबई की जनता पर अत्याचार करने वाला हर शख्स सलाखों के पीछे होगा। नदबई में किसी भी भू माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि दो दिन पहले एक पीड़ित व आहत किसान ने इसी तरह के मामले को लेकर नदबई प्रधान भूपेंद्र के परिजनों की गाड़ियों को ट्रेक्टर की टक्कर मारमार कर तहस नहस करते अपने आक्रोश का इजहार किया था।*

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read