
हर खबर पर नजर
*दो महीने पहले बंधन में बंधे पति-पत्नी फन्दों पर लटके*
*भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले में सीकरी थाना क्षेत्र के गांव बुडली में दो महीने पहले ही विवाह बंधन में बंधे एक नवदम्पत्ति ने घर मे फाँसी के फन्दों पर लटक कर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह प्राइवेट इलैक्ट्रिशियन का काम करने बाले नेमीचंद (22) पुत्र चरणसिंह और उसकी पत्नी सोनिया (20) के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीकरी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौप दिये। मृतका सोनिया की बड़ी बहन की शादी भी मृतक नेमीचंद के भाई वीरभान के साथ हुईं है। नेमीचंद 11 जुलाई को ही पत्नी सोनिया को उसके पीहर गोविंदगढ़ से लेकर आया था। 10 मई को विवाह बंधन में बंधे पति-पत्नी में इस बीच प्रथम दृष्टया गृह क्लेश का मामला सामने आ रहा है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही हैं। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैलने के साथ शोक की माहौल है।*