
हर खबर पर नजर
भरतपुर। सोशल मीडिया पर सायबर ठगी के साथ सेक्सटार्सन के जरिये
लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी में लिप्त 5 युवको को राजस्थान के डीग में थाना सीकरी पुलिस ने दोमोरा नहर से गिरफ्तार कर विधि से संघर्षरत 1 बालक को निरूद्ध किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 एन्ड्रॉयड मोबाईल फोन मय सिम ब दो बाइक भी जब्त की गई है। थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक बनैसिंह ने थाना पुलिस व रेंज स्पेशल टीम के साथ कार्यवाही कर तोफिक उर्फ राजखां पुत्र जमशेद मेव 22 साल, ताहिर पुत्र हुरमत मेव 20 साल निवासी रनियाला सीकरी, शोकिन खान पुत्र कमाल मेव 19 साल निवासी बास सांवत सीकरी, रिजवान उर्फ राजू पुत्र भूरू खान मेव 20 साल व अकरम खान उर्फ मुल्ला पुत्र ईशव मेव 24 साल निवासी एडवर्ड मानपुर (अतवी) सीकरी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से बाइक हीरो स्पलेण्डर प्लस आरजे 02 वीबी 3005 व हीरो स्पलेण्डर प्लस आरजे 05 सीएस 5952 को जब्त किया गया है।