
हर खबर पर नजर
भरतपुर छोटी बहन की जगह बड़ी बहन दे रही थी BA सेकंड ईयर की परीक्षा, ऐसे खुला मामला, दोनों गिरफ्तार।
भरतपुर, 18 जुलाई। शहर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में सोमवार को छोटी बहन के स्थान पर डमी कैंडिडेट के रूप में बड़ी बहन बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा देती पाई गई. मथुरा गेट थाना पुलिस ने दोनों आरोपी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरडी गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुजाता चौहान ने मथुरा गेट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 जून, 2024 को आरडी गर्ल्स कॉलेज में प्रथम पारी में सुबह 7 से सुबह 10 बजे के बीच बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित हो रही थी. परीक्षा के दौरान कमरा संख्या 13 में दो वीक्षक संजीव कुमार व मेघा सिंघल और सुपरवाइजर योगेन्द्र सिंह ड्यूटी पर थे. कमरा संख्या 13 में परिवीक्षकों द्वारा प्रारंभिक जांच में बीए द्वितीय वर्ष की माइक्रो इकोनोमिक थ्योरी (3029) विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी छात्रा क्षमा पुत्री भरत सिंह निवासी सोगर भरतपुर (रोल नंबर 23100614) की जगह उसकी बड़ी बहन छवि परीक्षा देते पाई गई. इसकी सूचना परिवीक्षकों ने सुपरवाइजर को दी।