
हर खबर पर नजर
#भरतपुर। गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या के आरोप में अजमेर जेल में बंद गैंगस्टर कृपाल जघीना गैंग के सदस्यों की जेल से बाहर रहकर एक अन्य गैंगवॉर (तीन लोगों की हत्या) को अंजाम देने में मदद करने वाले बदमाश
रोहित सिनसिनवार उर्फ रोहित हथेनी निवासी हथेनी हाल निवासी ई-32 रंजीत नगर को कोतवाली और डीएसटी की पुलिस टीम ने महिला के वेश में कंजौली लाइन इलाके से गिरफ्तार किया। बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि उक्त मामले को लेकर पुलिस द्वारा पूर्व में आरोपी बलराम उर्फ बल्लो, लोकेश, पंकजसिंह, जहांगीर उर्फ बाबू उर्फ डोरेमन, लोकेन्द्र उर्फ लौकी, शुभम, देवेन्द्र, रविन्द्र, आदित्य व राहुल को गिरफ्तार कर आरोपी बलराम उर्फ बल्लो के कब्जे से एक मोबाईल वीवो, लोकेश के कब्जे से एक मोबाईल रेडमी बरामद किया गया है तथा उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर में निरूद्ध पंकज सिंह के कब्जे से एक सिम व जहांगीर के कब्जे से एक सिम व एक मोबाईल सैमसंग कीपैड का बरामद किया गया है। बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई टीम में डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार, कोतवाली थानाधिकारी रामरूप मीना, रामवीर सिंह एएसआई साईबर सैल, ताराचन्द हैड कानि० डीएसटी, जगदीश कानि० डीएसटी, रतेश कानि० डीएसटी, गिरधारी कानि० डीएसटी, दशरथ कानि डीएसटी, कुमरपाल कानि डीएसटी, जगवीर सिंह कानि० डीएसटी, सत्यवीर सिंह कानि० डीएसटी, दिनेश कानि० चालक डीएसटी, सतीश कानि० कोतवाली, हरीओम कानि० कोतवाली, राजपाल कानि० कोतवाली, सुशील कुमार कानि कोतवाली, विश्वेन्द्र सिंह कानि0 कोतवाली, नितिन सिंह कानि0 साईबर सैल (विशेष भूमिका), कुंवरपाल कानि० डीएसटी (विशेष भूमिका) शामिल रहे।