भरतपुर। जेलों में बैठे अपराधियों की तरफ से चौथ बसूली रैकेट चलाने व जेल प्रहरियों द्वारा बंदियों को डरा धमकाकर

भरतपुर। जेलों में बैठे अपराधियों की तरफ से चौथ बसूली रैकेट चलाने व जेल प्रहरियों द्वारा बंदियों को डरा धमकाकर

इन्हे भी जरूर देखे

भरतपुर। जेलों में बैठे अपराधियों की तरफ से चौथ बसूली रैकेट चलाने व जेल प्रहरियों द्वारा बंदियों को डरा धमकाकर मोटी मोटी रकम ऐंठने की घटनाओं के बीच

राजस्थान में सबसे सुरक्षित माने जाने बाले भरतपुर के केन्द्रीय कारागृह सेवर जेल की बैरक संख्या 17 के बंदी से धमका कर प्रहरी द्वारा कथित रुपए ऐंठने एवं दूसरे बंदी के हाथो उसके साथ मारपीट कराए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में बैरक संख्या 17 के बंदी अनेक सिंह की चाची गुड्डी देवी पत्नी लाल सिंह निवासी गांवा साबौरा कुम्हेर जिला डीग की तरफ से अपर सेशन न्यायाधीश संख्या-2 के समक्ष पेश की गई शिकायत पर न्यायाधीश ने उप महानिरीक्षक कारागार को जांच के निर्देश दिए है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रहरी महेश कुमार प्रजापत ने बंदी अनेक सिंह को धमका कर अब तक उससे 40 हजार रुपए हड़प लिए हैं। शिकायत में प्रहरी पर बीती 7 जुलाई को बैरक संख्या 11 के बंदी ईशू के हाथों बंदी अनेक सिंह के साथ मारपीट करने की बात भी कही गई है। बताया गया कि न्यायाधीश के समक्ष शिकायत से पहले जेल अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न्यायाधीश को दिए प्रार्थना पत्र में गुड्डी देवी ने अनेकसिंह को जेल में सुरक्षा प्रदान कराने एवं उसके साथ जेल प्रहरी की ओर से दी गई यातनाओं एवं पैसा हड़पने तथा बंदी द्वारा मारपीट किए जाने की घटना में कानून सम्मत कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। बताया गया कि अपर सेशन न्यायाधीश ने 11 जुलाई को मूल प्रार्थना पत्र को आवश्यक कार्रवाई के लिए उप महानिरीक्षक कारागार राजस्थान को प्रेषित कर प्रार्थना पत्र में अंकित तथ्यों की जांच कर एवं आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read