Home लोकल ख़बरें 31 जुलाई तक राशनकार्ड धारकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, निर्देश

31 जुलाई तक राशनकार्ड धारकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, निर्देश

31 जुलाई तक राशनकार्ड धारकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, निर्देश

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। गुरुवार को डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। डीएम ने बताया कि जिले के कुल 3.45 लाख पात्र परिवारों के विरुद्ध

1.82 लाख परिवारों को सत्यापित किया जा चुका है। 18 हजार पात्र लाभार्थी ने इसका निशुल्क लाभ भी लिया है ।

 

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आगामी 31 जुलाई तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। विदित हो की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तर्ज पर ही 2013 खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्डधारियों को इसका लाभ मिल सकेगा। इसके लिए जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान नजदीकी जन वितरण प्रणाली के दुकान अथवा नजदीकी आरटीपीएस काउंटर अथवा पंचायती राज के कार्यपालक सहायक से संपर्क कर अपना तथा अपने पूरे परिवार का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनवाने को डीएम ने लोगों से अपील किया है।डीएम ने समीक्षा बैठक में अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। बीडीओ की अध्यक्षता में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा बीपीएम जीविका द्वारा पंचायत व वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने तथा पात्र लाभार्थियों को मोबिलाइज करने को कहा गया है।उन्होंने कहा कि शिकायतों के निबटारे के लिए कंट्रोल रूम बनाया जायेगा ।आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड जरूरी कागजात होंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कत आने पर लाभुक स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकेंगे। पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायक एवं जीविका दीदी के द्वारा केवाईसी कर आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द प्रदान किया जायेगा। सभी पीडीएस केंद्र पर ऑपरेटर को टैग किया गया है। शिविर में पात्र लोगों को लाने की जिम्मेदारी सभी बीडीओ को दी गई है। बीडीओ इस अभियान का अनुश्रवण करेंगे। सिविल सर्जन को अभियान के संचालन एवं अनुश्रवण का जिम्मा सौंपा गया है।उन्होंने कहा को आयुष्मान कार्ड बनने के बाद प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज कराया जा सकेगा।