बृज विश्वविद्यालय से ₹24 लाख की नकदी कैशियर ने ही उड़ाई

बृज विश्वविद्यालय से ₹24 लाख की नकदी कैशियर ने ही उड़ाई

इन्हे भी जरूर देखे

बृज विश्वविद्यालय से ₹24 लाख की नकदी कैशियर ने ही उड़ाई


भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की तिजोरी से ₹24 लाख 75 हजार की नकदी गायव होने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि विश्वविद्यालय के कैशियर विजेंदर सिंह ने इस रकम को अपने निजी काम मे लेने व 15-20 दिन में उसे जमा कराने का एक पत्वि श्वविद्यालय प्रशासन को सौपा है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश चंद्रा ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है। कुलपति ने बताया कि यद्यपि कैशियर विजेंदर सिंह की तरफ से इस रकम को जमा कराने का एक पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को सौपा गया है लेकिन बे इस गम्भीर मामले में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दास्त करने की स्थिति में नही है। इस मामले को लेकर निजी सूत्रों की माने तो कैशियर विजेंदर सिंह का पुत्र पिछले दिनों किसी मामले को लेकर सेवर जेल में बंद था। सम्भवतः कैशियर ने यूनिवर्सिटी की इस भारी भरकम रकम को उस पर खर्च किया हो।

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read