सूरते-हाल भरतपुर *भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर सम्भाग मुख्यालय के नजदीकी ग्राम तुहिया मैं लोगों को जलभराव की बजह से भारी समस्या के साथ विजली के करंट से सम्भावित खतरे को झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
सूरते-हाल भरतपुर *भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर सम्भाग मुख्यालय के नजदीकी ग्राम तुहिया मैं लोगों को जलभराव की बजह से भारी समस्या के साथ विजली के करंट से सम्भावित खतरे को झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
*सूरते-हाल भरतपुर*भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर सम्भाग मुख्यालय के नजदीकी ग्राम तुहिया मैं लोगों को जलभराव की बजह से भारी समस्या के साथ विजली के करंट से सम्भावित खतरे को झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है
। ग्रामीणों के अनुसार गाव की पोखर के चारो तरफ नामजद लोगो के अतिक्रमण से पोखर का पानी गाव के आम रास्तो में भर गया है। इस बारे में शिकायत के बाद भी ग्रामपंचायत व अन्य जुम्मेदार लोग कोई ध्यान नही दे रहे। बताया गया कि जलभराव बाले रास्ते पर विजली के ट्रांसफार्मर तथा विजली के झूलते तारो से रास्ते में भरे पानी मे चाहे जब करंट प्रबाहित हो जाने से कई बार बच्चे व अन्य ग्रामीण झटके खा चुके है। हालात यह है कि पानी का हैंडपंप तक पानी मे डूबा हुआ है जिससे पानी भरने तक मे परेशानी हो रही है। लोगो का कहना है कि समय रहते यहां इस समस्या को दूर नही किया गया तो किसी बड़े हादसे की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है।