Home लोकल ख़बरें चिकित्सा अधिकारी का वरिष्ठ सहायक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार*

चिकित्सा अधिकारी का वरिष्ठ सहायक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार*

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*चिकित्सा अधिकारी का वरिष्ठ सहायक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार*

*भरतपुर। राजस्थान के डीग जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने डीग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कर्मचारी पति पत्नी के पक्ष में जांच करने के लिए जांच कमेटी के नाम से 40 हजार की रिश्वत मांगी थी जिसका सौदा 30 हजार में तय हुआ। ब्यूरो के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो की विशेष अनुसंधान टीम एसआईयू जयपुर इकाई को परिवादी द्बारा शिकायत दी गई थी जिसमें परिवादी ने बताया था कि उनके पक्ष में जांच करने के एवज में वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह जांच कमेटी के अध्यक्ष और उसके सदस्यों के नाम से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे है। ब्यूरो के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसआईयू की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर शुक्रवार को परिवादी जब देवेंद्र सिंह को 30 हजार की रिश्वत देने के लिए पहुंचा तो उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।*