Home लोकल ख़बरें 45 हजार रूपये का ईनाम घोषित भरतपुर, 02 अगस्त। पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने डीग जिले के पहाडी थानान्तर्गत ग्राम कलवाडी निवासी के वांछित आरोपी हासम उर्फ काडा पुत्र दीनू उर्फ दीन मोहम्मद पर 45 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर ने बताया कि आरोपी हासम उर्फ काडा पर विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज हैं। वांछित आरोपी को बंदी बनाने, बंदी करवाने के लिये सही सूचना देने अथवा बंदी करवाने वाले को 45 हजार रूपये का नकद पारीतोषिक प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक डीग द्वारा पूर्व में घोषित ईनाम राशि को निरस्त कर दिया गया है। पारीतोषिक वितरण के संबंध में महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज का निर्णय अंतिम होगा।

45 हजार रूपये का ईनाम घोषित भरतपुर, 02 अगस्त। पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने डीग जिले के पहाडी थानान्तर्गत ग्राम कलवाडी निवासी के वांछित आरोपी हासम उर्फ काडा पुत्र दीनू उर्फ दीन मोहम्मद पर 45 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर ने बताया कि आरोपी हासम उर्फ काडा पर विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज हैं। वांछित आरोपी को बंदी बनाने, बंदी करवाने के लिये सही सूचना देने अथवा बंदी करवाने वाले को 45 हजार रूपये का नकद पारीतोषिक प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक डीग द्वारा पूर्व में घोषित ईनाम राशि को निरस्त कर दिया गया है। पारीतोषिक वितरण के संबंध में महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज का निर्णय अंतिम होगा।

45 हजार रूपये का ईनाम घोषित

भरतपुर, 02 अगस्त। पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने डीग जिले के पहाडी थानान्तर्गत ग्राम कलवाडी निवासी के वांछित आरोपी हासम उर्फ काडा पुत्र दीनू उर्फ दीन मोहम्मद पर 45 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।

महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर ने बताया कि आरोपी हासम उर्फ काडा पर विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज हैं। वांछित आरोपी को बंदी बनाने, बंदी करवाने के लिये सही सूचना देने अथवा बंदी करवाने वाले को 45 हजार रूपये का नकद पारीतोषिक प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक डीग द्वारा पूर्व में घोषित ईनाम राशि को निरस्त कर दिया गया है। पारीतोषिक वितरण के संबंध में महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज का निर्णय अंतिम होगा।