
हर खबर पर नजर
हरियालो राजस्थान के तहत लगाये पौधे
भरतपुर, 08 अगस्त। राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘हरियालो-राजस्थान‘ के तहत गुरूवार को ब्लॉक सेवर के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल महुआ व राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल चिकसाना में 100-100 पौधे लगाए गए है।
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग भावना शर्मा ने बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु स्टेट बैंक आफॅ इण्डिया के श्रेत्रीय कार्यालय के सहयोग से जिले में संचालित कुल 1226 आंगनबाडी केन्द्रों को आवंटित 20 पौधे प्रति आंगनबाडी केन्द्र के लक्ष्य के विरूद्व अब तक 16820 पौधे जिले एवं ब्लॉक स्तर पर लगा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर मानसून के दौरान ही पौधे लगाकर उनकी देखभाल सुनिश्चित करते हुए लक्ष्य पूरा किया जायेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में श्रेत्रीय वरिष्ठ प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया जयकिशन एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सेवर अनिल फौजदार, महिला पर्यवेक्षक एवं आगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे।
जलग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग ने लगाए पौधे
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग करतारसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.0 के अन्तर्गत 9 ब्लॉकों में संबंधित जनप्रतिनिधियों के द्वारा नव-निर्मित जल संग्रहण एवं जल संरक्षण ढांचों के उद्घाटन के साथ-साथ हरियालों राजस्थान अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 के 4 ब्लॉक के चारागाह में 9900 पौधों का पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक भुसावर के चारागाह छौकरवाडाकलां में वैर विधायक बहादुर सिंह कोली द्वारा ‘एक पेड मॉ के नाम‘ लगाया। कार्यक्रम में जलग्रहण विकास विभाग के अधिशाषी अभियंता सुरेन्द्र तिवारी, राजेन्द्रसिंह धाकड, सहायक अभियंता, रिंकू लाल मीणा, नीरजसिंह, गौरव बहेती, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप गुर्जर एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।