भरतपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ द्वारा साइबर क्राइम जानकारी और बचाव कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
भरतपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ और जिला पुलिस भरतपुर के संयुक्त तत्वधान में साइबर क्राइम जानकारी और बचाव के लिए एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशानुसार साईबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को नीतिराज सिंह शेखावत अति पुलिस अधीक्षक और विजय सोनी प्रोग्रामर साईबर क्राईम पुलिस थाना भरतपुर के द्वारा भरतपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्ड० में साईबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
संस्था अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल द्वारा अथितियों और वक्ताओं का स्वागत सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
उसके बाद अति पुलिस अधीक्षक द्वारा सभागार में उपस्थित व्यक्तियों को वर्तमान में हो रहे साईबर अपराध जैसे बिजली का बिल/केवाईसी अपडेट के बहाने, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों, सेक्सटॉर्शन, डिजिटल अरैस्ट, सामाजिक योजनाओ के सरकार के द्वारा जारी सहायता राशि व परिचित बनकर पैसे भेजने आदि के बारे में व उसकी रोकथाम हेतु क्या प्रयास किये जाये तथा साईबर अपराध से हो रहे दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई।
साईबर अपराध होने पर उसकी शिकायत कहाँ पर दर्ज करवाई जा सकती है के बारे में भी जानकारी दी गई। वर्तमान में साईबर अपराधियो द्वारा नवीनतम तकनीक का प्रयोग करके किये जा रहे साईबर अपराधो से किस प्रकार बचा जा सकता है पर भी अपने विचार व्यक्त किये। साईबर अपराध होने पर तुरन्त हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें एवं फोन नहीं लगने पर www.cybercrime.gov.in साइबर पोर्टल पर शिकायत करें।
साथ ही मोबाईल फोन कॉल, टेक्स्ट मैसेज, वॉट्सएप के माध्यम से किसी व्यक्ति द्वारा फॉड कम्यूनिकेशन करने की www.sancharsaathi.gov.in पर चक्षु सिटीजन पोर्टल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवायी जा सकती है।
साइबर अपराध पर जानकारी के बाद आये हुए सदस्यों द्वारा अपनी समस्याओं और अपने साथ घटित साइबर घटनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करके सभी सदस्यों की शंका को दूर करके उनको ऐसे अपराधों के लिए सजग बनाया ।
कार्यशाला मे मंडी अध्यक्ष सुरेश जैन , मनोज अग्रवाल ,दीनदयाल सिंहल , प्रीतेश गर्ग ,कोषाध्यक्ष किशोर खंडेलवाल ,प्रमोद गुप्ता पॉली ,रविकान्त गुप्ता ,ओमप्रकाश सिंहल , अमित सिंहल आदि सदस्य उपस्थित थे ।
कार्यशाला के बाद सभी का धन्यवाद महामंत्री राहुल बंसल द्वारा किया गया ।