इन्हे भी जरूर देखे

*होटल राजमहल गार्डन का मालिक हत्या के आरोप में गिरफ्तार*

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के स्टेशन रोड बजरिया में होटल राजमहल गार्डन के गेट पर शराब पी रहे एक ब्यक्ति की बेरहमी के साथ हत्या के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने होटल मालिक 24 वर्षिय दिव्यपाल सिंह पुत्र नरेशपाल सिंह गुर्जर को गिरफतार किया है। गत वर्ष 15 दिसंबर की रात हुई ब्लाइन्ड मर्डर की इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस इससे पहले होटल के कर्मचारी फिरोज उर्फ पोपट, नहना, राजू उर्फ राजकुमार, राजू चाचा व पोपट के भाई अकरम को गिरफ्तार कर चुकी है। थानाधिकारी रामरूप द्वारा की गई इस कार्यवाही से बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजीत ठाकुर निवासी बरबर थाना खेरागढ़ जिला आगरा अपने गांव के पवन, सचिन पुत्रान विजेन्द्र ठाकुर के साथ बाईक पर भरतपुर आया था और पवन के साथ राज महल गार्डन गेट के पास शराब पी रहा था। शराब पीते-पीते दोनों आपस में जोर-जोर से बातें कर रहे थे। इस पर राज महल गार्डन मालिक ने सतीश मैनेजर से उन दोनों को भगाने के लिए कहा तो मृतक सुरजीत ने सतीश मैनेजर से गाली-गिलौच कर दी जिस पर मैनेजर ने अन्दर होटल में फोन करके लोगो को बुला लिया जिन्होंने मृतक व उसके साथी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट मे मृतक का साथी पवन उनसे छूटकर भाग गया और मारपीट से आई चोटो से सुरजीत बेहोश हो गया। आरोपी उसे गम्भीर हालत में गली की दूसरी तरफ पटक गए बाद में सुरजीत की मौत हो गई।

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read