भरतपुर के इस गांव में हर घर से है एक फौजी, देश सेवा बन गई है परंपरा
Damdama Village Bharatpur: इस गांव में सेना में नौकरी करना सिर्फ एक पेशा नहीं बल्कि एक परंपरा बन चुकी है. दमदमा के लोग इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं. सेवानिवृत्त फौजी….
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले का दमदमा गांव एक ऐसा अनूठा स्थान है जहां हर घर में कम से कम एक फौजी जरूर है. यह गांव अपनी विशेष पहचान के लिए जाना जाता है. यहां का हर परिवार भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान और समर्पण रखता है. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यह परंपरा कई दशकों से चली आ रही है. उनका कहना है कि यहां के युवाओं ने अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेकर सेना में भर्ती होना शुरू किया.